00 शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा पूर्व महापौर ने घटना को लेकर पीसीसी अध्यक्ष के समक्ष भी खेद जाता दिया है
बिलासपुर। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस भवन में जो घटना हुई थी, उसमें पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर माफी मांगी है। इसके अलावा बिलासपुर जिला संगठन प्रभारी सुबोध हरितवाल से भी दूरभाष पर खेद व्यक्त किया। रविवार को प्रेसवार्ता में भी घटना को लेकर खेद जताया। इसे देखते हुए मामले में उन्हें जारी नोटिस पर विचार विमर्श के बाद प्रकरण को निराकृत कर दिया गया है। पूर्व महापौर को निर्देश दिया गया है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसका ध्यान रखेंगे और पार्टी के अनुशासन का पालन करेंगे। उन पर किसी तरह की कार्रवाई अबनहीं की जाएगी।
पूर्व महापौर ने क्या कहा
कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान हुए विवाद पर पूर्व मेयर राजेश पांडे ने खेद जताते हुए कहा है कि उनकी बातों को गलत समझा गया। उन्होंने कहा, “मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। राम को रावण समझ लिया गया, और यह विवाद इसी कारण उत्पन्न हुआ।” इसके साथ ही उन्होंने भाजपा में जाने की खबर को अफवाह करार दिया। साथी कहां की एक कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं।
क्या हुआ था
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कांग्रेस भवन में हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद में पूर्व महापौर राजेश पांडेय और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल के बीच तीखी बहस हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने राजेश पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय द्वारा जारी इस नोटिस में राजेश पांडेय से 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया था। इससे पूर्व महापौर पर निलंबन की तलवार लटक गई थी।