Latest news

उत्कृष्ट तिवारी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर ब्लू की लगातार दूसरी जीत

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025- 26

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें बिलासपुर ब्लू अपना दूसरा मैच भिलाई के कल्याण कॉलेज में कवर्धा के मध्य खेलने उतरी थी।

बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 बनाए थे ।जवाब में कवर्धा ने पहली पारी में 150 रन बनाकर आउट हो गई थी और बिलासपुर ब्लू को 37 रनों की बढ़त मिली थी इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 268 रन बनाकर 9 विकेट पर पारी घोषित कर दी और कवर्धा के सामने 306 का लक्ष्य रखा ।
कवर्धा ने 306 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक पांच ओवर में दो विकेट पर 17 रन बना लिए थे।

आज दिनांक 30 नवंबर को दूसरे मैच का अंतिम दिन का खेल खेला गया और कवर्धा ने 17 रन से आगे खेलते हुए 306 का लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.5 ओवर में 137 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।

कवर्धा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हितेश नेताम ने 36 रन दिनेश दास मानिकपुरी ने 23 रन और प्रथम त्रिपाठी ने 20 रनों का योगदान दिया ।

बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट तिवारी ने 10 ओवर में 31 रन लेकर 5 विकेट प्राप्त किया इसके अलावा अनुज चंद्र अयान उपाध्याय कासिम मोहम्मद आर्यन जायसवाल और जयंत यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया ।

इस तरह बिलासपुर ब्लू ने कवर्धा को 168 रनों से शिकस्त दी और 6 अंक हासिल करने में सफल हुई ।
बिलासपुर ब्लू अब तक दोनों ही मैच जीत कर 12 अंकों के साथ टेबल टॉपर है।

बिलासपुर ब्लू अपना अगला मैच 2 तारीख को दुर्ग के मध्य भिलाई के कल्याण कॉलेज में खेलने उतरेगी

मैच के निर्णायक राणा प्रताप सिंह और सुनील डरसेना है। स्कोरर विनोद देवघरे और आयुष ठाकुर है ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना है ।
बिलासपुर ब्लू के कोच सुशांत शुक्ला है

बिलासपुर ब्लू की लगातार दूसरी जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, सुशांत शुक्ला(बिलासपुर अंडर 19 कोच) , अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित , नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।