बिलासपुर: शहर के सिंधी कॉलोनी में एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए अपने गले और हाथ की नस काट ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन क्षेत्र के डायल 112 की टीम, जिसमें आरक्षक सूर्यकांत राठौर और चालक योगेश कौशिक शामिल थे। पांच मिनट के भीतर मौके टीम पहुंची और युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
हालत थी नाजुक
डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन समय पर अस्पताल पहुँचने के कारण उसकी जान बचाई जा सकी।