बिलासपुर । नगर की 52 साल पुरानी सामाजिक संस्था सिंधी युवक समिति के द्वारा पर्यावरण को बढ़ाने के लिए व शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण लगाने का जनहित के लिए कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में इस बार चितवन फार्म हाउस रायपुर रोड में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया,




इस आयोजन में ब्रह्माकुमारी केंद्र शुभम विहार से दीदी सरिता के कर कमलो के द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत की गई , दीदी ने अपने आशीष वचन में सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी एवं सभी सदस्यों को बधाइयां व शुभकामनाएं दी, कि यह नेक कार्य आपकी समिति के द्वारा लगातार किया जा रहा है,
जीवन के लिए जैसे जल जरूरी है हवा जरूरी है इस तरह पेड़ पौधे भी जरूरी है एक पेड़ इंसानों को फल भी देता है फूल भी देता है ताजी हवा भी, ऑक्सीजन भी देता है छांव भी देता है और जब पेड़ सूख जाता है तो उसकी लकडी़यां भी काम आती है तो एक पेड़ से हमें कितने सारे फायदे होते हैं
पेड़ हमारी धरोहर है उन्हें बड़ा करके संभाल कर रखना चाहिए जैसे हम अपने घर में बच्चों की सेवा करते हैं इस तरह जो पौधे हम लगा रहे हैं उनकी भी सेवा करके बड़ा करना है तभी वृक्षारोपण करने का कार्य सफल होगा मनीष लाहोरानी एवं अन्य समिति के सदस्यों के द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान फूलों का गुलदस्ता देकर फल देकर किया गया इस अवसर पर मनीष भाई ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही शुभ दिन है कि इस पावन धारा में हमारी दिदी का आगमन हुआ है हमें आशीर्वाद मिला है और हमारी यह जमीन भी पवित्र हुई है और उनके द्वारा जो वृक्षारोपण किया गया है यह उनके नाम से ही यहां पर लगा रहेगा और उसकी सेवा भी की जाएगी जेसा कि दिदी ने कहा कि सिर्फ वृक्षारोपण ही नहीं करना है बल्कि इनका ख्याल भी रखना है समय-समय पर पानी खाद वगैरह सब देना है ओर देखना भी है , हमारी संस्था के द्वारा कई सेवा के कार्य किया जा रहे हैं और इसी कड़ी में हमने वृक्षारोपण अभियान की भी शुरुआत विगत दिनों की थी तखतपुर के फार्म हाउस से और आज रायपुर रोड के फार्म हाउस में हमने वृक्षारोपण किया है आगे भी हम इसी तरह वृक्षारोपण के अभियान को जारी रखेंगे सेवा के कार्य निरंतर चलते रहेंगे सभी के आशीर्वाद से मार्गदर्शन से सहयोग से आज के इस अभियान में वरिष्ठ समाजसेवी सुनील छाबड़ा व कई पंचायत के पदाधिकारी पत्रकार भाई विशेष रूप से पहुंचकर इस अभियान से जुड़कर हमें जो अपना सहयोग दिया आशीर्वाद दिया उनके लिए हम आभारी हैं आज के इस पूरे वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में सिंधी युवक समिति के सभी पदाधिकारी व समाज सेवी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा इनमें प्रमुख है ……
सुनील छाबड़ा नितिन सलूजा,मनीष लाहोरानी, अमीत संतवानी ,ओमप्रकाश मनचंदा, सन्नी लाहोरानी मुकेश मुलचंदानी, विजय दुसेजा, गोविन्द दुसेजा, मोहन मंदवानी,
सुरेश खुशलानी, मनोहर खटवानी, मुकेश मूलचंदानी
, विजय पुरुषवानी सुनील चिमनी, राजेश वाधवानी, विजय विरानी अरुन आडवाणी गोविंद सत्यपाल टिंकू भोजवानी रवि बजाज विजय मनुजा, राज भाटिया लक्ष्मण संतवाणी,सुनील आहुजा, दिनेश चंदानी,कान्हा शुक्ला संतोष बघेल , गोविंद बत्रा शिव पटेल सोम कश्यप अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।