Latest news

बंदर की बेदम पिटाई, आरोपी को भेजा गया सलाखों के पीछे

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

00 कानन प्रभारी का दावा घायल बंदर की सेहत में  हो रहा सुधार

00 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का मामला

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नशे में धुत एक ग्रामीण ने बंदर की बेदम पिटाई कर दी। बंदर को गंभीर हालत में कानन पेंडारी जू में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बंदर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सर्व हिन्दू समाज मामले की शिकायत सीपत थाने में की है। वही इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

घटना  29 अक्टूबर की है। सूत्रों से मिलीजानकारी के मुताबिक बंदर नवागांव के रहने वाले मनोज यादव की बाड़ी में घुसकर सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा था। बंदर काे भगाने के लिए मनोज और उसके परिवार के सदस्यों ने उस पर पत्थर से हमला किया। इस हमले में बंदर घायल हो गया और जमीन पर गिर गया।घायल बंदर को मनोज और उसके परिवार के सदस्य पानी पिलाने लगे। तभी गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा शराब के नशे में मौके पर पहुंचा। सनत ने बंदर को देखते ही उसकी एक मोटे डंडे से पिटाई शुरू कर दी।शराबी युवक के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने थाने में शिकायत की है। इस मामले में कानून प्रभारी इसके नाक का कहना है कि घायल बंदर को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे उसके सेहत में काफी सुधार आया है।

हमले का वीडियो आया सामने

शराबी युवक के बंदर पर हमला करने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सनत बंदर को बेरहमी से पीट रहा है। आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं रुका और लगातार बंदर को घसीट-घसीट कर मारता रहा। शिकायतवीडियो वायरल होने के बाद सर्व हिंदू समाज के लोग रविवार शाम को सीपत थाना पहुंचे और आरोपी सनत विश्वकर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस कृत्य को न केवल अमानवीय बल्कि हिंदू आस्थाओं पर भी चोट बताया। समाज के लोगों का कहना है कि बंदर को भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है और इस तरह का व्यवहार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और वन विभाग की टीम भी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

करंट से हाथी के बच्चे की मौत, आरोपी बाप बेटे गए जेल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर परिक्षेत्र के टिंगीपुर इलाके में परसापारा गांव के खेत में शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आकर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही वन महकमा में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है। शनिवार को डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। घटनास्थल के पास से ही लकड़ी के खूंटे और बिजली के तार की जब्ती की गई है। साथी दो आरोपियों बाप और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्हें आज जेल भेज दिया गया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।