बिलासपुर। भारतीय व्हीलचेयर तलवार बाजी फेडरेशन एवं भारतीय पैरालंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में इस बार 17वीं राष्ट्रीय पैरालंपिक व्हीलचेयर तलवारबाजी का चैंपियनशिप आयोजन 28 से 31 मार्च 2025 भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित किया जाएगा छत्तीसगढ़ प्रदेश व्हीलचेयर तलवारबाजी संघ के श्री डी आर साहू ने बताया पूर्व में राज्य स्तरीय व्हीलचेयर तलवारबाजी स्पर्धा का आयोजन खरौद शिवरीनारायण में आयोजित किया गया था उस राज्य स्तरीय में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने का मौका दिया है छत्तीसगढ़ प्रदेश तलवारबाजी टीम के खिलाड़ी अधिकारियों कोच मैनेजर सूची इस प्रकार है हरिहर सिंह राजपूत , आशीष पटेल, गणेश राम ,महेंद्र साहू, स्वाति कुमारी, रामफूल,सीता साहू , उतरा नवरंग,रोहिणी साहू ,टीम कोच किरण साहू, मैनेजर सूरज साहू, अंतरराष्ट्रीय रेफरी दीपक साहू छत्तीसगढ़ की ओर से शामिल होंगे टेक्निकल कमेटी में विवेक कुमार यादव, सहयोगी में तनु साहू ,प्रिया भोई ,मोहित राम, सुभद्रा कुमारी मेहता, यह सभी राष्ट्रीय खिलाड़ी स्पर्धा भाग लेंगे ।
राष्ट्रीय पैरालंपिक व्हीलचेयर फेंसिंग प्रतियोगिता ओडिसा में, छत्तीसगढ़ की टीम रवाना

Mohammed Israil
- Editor
1 Min Read

Mohammed Israil