Latest news

ऋषभ की शानदार बल्लेबाज़ी के बदौलत बिलासपुर सेमीफाइनल में

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

अंडर 19 एलिट ग्रुप वनडे इंटरडिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता

बिलासपुर। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 एलिट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बिलासपुर अपना तीसरा मैच धमतरी के मैदान में दुर्ग के मध्य खेला गया।जिसमें दुर्ग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर 174 रन बनाकर आउट हो गई।दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए समर्थ मुलवानी ने सबसे अधिक 40 रन बनाए, आनंद त्रिपाठी 27 रन और युग देशलहरा ने 26 रनो का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कासिम मोहम्मद ने 4 विकेट प्राप्त किए और अयान उपाध्याय और उत्कृष्ट तिवारी ने दो दो विकेट प्राप्त किए।इसके पश्चात बिलासपुर ने 175 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुएरिशभ शर्मा सूझ बूझ और एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर को 1 विकेट से जीत दिलवाई और बिलासपुर ने 43.4 ओवर में 9 विकेट खोकेर 176 रन बना लिए और दुर्ग को एक विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रिशभ शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 96 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाएं और बिलासपुर को जीत दिलाई।
इसके आलावा अनुज चंद्रा ने 26 रन का योगदान दिया।

दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमिया मधारी ने 3 विकेट, क्षितिज तिवारी और आनंद त्रिपाठी ने दो दो विकेट प्राप्त किए।

इस तरह बिलासपुर ने यह मैच 1 विकेट से जीत दर्ज़ की और 4 अंक हासिल किए और कुल 12 अंक हसिल कर टेबल टॉप पर रही है।

बिलासपुर सेमीफाइनल मैच धमतरी के मैदान में 20 अक्टूबर को राजनांदगांव के मध्य खेला जायेगा और दूसरा सेमीफाइनल मैच राजनांदगांव में रायपुर बनाम बीसीए के मध्य खेला जाएगा।

आज के मैच के निर्णायक शैलेश उपाधाय्य और अनिल सिंग स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर शेख अनवर टीम के कोच सुशांत शुक्ला और s जावेद थे।

सभी चयनित खिलाड़ियों को अंडर 19 एलिट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर और अंडर 19 कैंप में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित , नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।