00 कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद चांदनी चौक दिल्ली के सांसद कार्यक्रम के थे मुख्य अतिथि
00 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ कैट का व्यापार सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह
बिलासपुर। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) बिलासपुर इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापार सम्मेलन व दीपावली मिलन कार्यक्रम होटल यश पैलेस में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कैट के राष्टीय महामंत्री व चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में भविष्य के व्यापार पर आगाह करते हुए कहा कि समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव कर डिजिटल करना होगा , अन्यथा आपका व्यापार भविष्य में पिछड़ जाएगा , उन्होंने एच एम टी घड़ी कम्पनी , नोकिया मोबाइल कम्पनी व कोडक फ़िल्म रील कम्पनियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव नही किया और आज वे कम्पनियां इतिहास बन गयी है , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैट के राष्टीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी जी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को आगे आकर व्यापार में सहभागिता निभानी चाहिए ,
स्वागत उद्बोधन कैट बिलासपुर के जिला अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने दिया कार्यक्रम को उद्बोधन कैट के राष्टीय चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल व कैट के राष्टीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी ने भी दिया ,
कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राजू सलूजा सर्व प्रथम मुख्य अतिथि श प्रवीण खंडेलवाल का बड़ी माला से स्वागत किया , कैट बिलासपुर के सचिव हीरानन्द जेयसिंघ ने कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया ,
मंच का संचालन श्रीकांत पांडे व निहारिका त्रिपाठी ने किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में कैट के महामंत्री आशीष अग्रवाल विष्णु गुप्ता अरविंद वर्मा विधुत मंडल हरदीप होरा सुरेंद्र सिंह सुशील छाबड़ा परमजीत उबेजा अनिल गुप्ता पायल लाठ प्रतिज्ञा सिंह किरण सिंह भारती सालुंखे भूमिका डोडेजा व अन्य शामिल थे।